
श्रेयस अय्यर पचास ओवरों के टूर्नामेंट के लिए लंकाशायर क्लब से जुड़ेंगे
NDTV India
क्लब ने बताया कि भारत के लिए 21 एकदिवसीय और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके अय्यर 50 ओवर के प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 15 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे. वह टीम के साथ एक महीने तक ग्रुप चरण के मैचों के लिए रहेंगे.
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 2021 रॉयल लंदन कप (50 ओवर प्रारूप का टूर्नामेंट) के लिए इंग्लैंड की काउंटी क्लब लंकाशर से जुड़ेंगे. क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की. क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘लंकाशायर क्रिकेट को 2021 रॉयल लंदन क्लब के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर भारतीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से करार करने की घोषणा कर खुशी हो रही है.'More Related News