श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, अर्धशतक के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
ABP News
भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है.
भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया की दूसरी पारी में यंग एंड टैलेंटेड प्लेयर श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना लिया. अय्यर डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बैट्समैन बन गए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. अय्यर से पहले स्टीव स्मिथ, डैरेन ब्रावो और मार्नस लाबुशेन यह कारनामा कर चुके हैं.
बैंगलोर टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 109 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी खेलने उतरे. इस दौरान श्रेयस अय्यर नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने टिककर खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. इस अर्धशतक के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया. वे डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बैट्समैन बन गए हैं. अय्यर ने पहली पारी में 92 रन बनाए थे. हालांकि वे शतक से चूक गए थे. अब उन्होंने दूसरी पारी में भी हाफ सेंचुरी लगाई है.