
श्रृंगवेरपुर में अब विद्युत शवदाह गृह बनवाएगी योगी सरकार, गंगा किनारे शवों को दफनाने की प्रथा पर लगेगा अंकुश
ABP News
Shrinwerpur Ghat: विद्युत शवदाह गृह का प्रस्ताव श्रृंगवेरपुर इलाके के लेखपाल अनिल कुमार पटेल ने तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा. स्थानीय लोगों ने भी इसे लेकर मांग की थी.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में एबीपी की ख़बर का बड़ा असर हुआ है. यहां गंगा किनारे बहुत बड़ी संख्या में शवों को दफनाए जाने की वजह से अचानक पूरे देश में सुर्ख़ियों में आए श्रृंगवेरपुर घाट पर अब विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा. यह विद्युत शवदाह गृह श्रृंगवेरपुर में पक्के घाट के ठीक बगल में बनाया जाएगा. सरकारी अमले ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इतना ही नहीं करीब पांच सौ वर्ग मीटर की जगह भी तय कर ली गई है. सरकार से मंजूरी मिलते ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कोई अड़चन नहीं आई तो अगले चार से पांच महीने में यह शवदाह गृह बनकर तैयार हो जाएगा. इस विद्युत शवदाह गृह के बनने से शवों को गंगा की रेती पर दफ़न करने की परंपरा पर अंकुश लग सकेगा और मोक्षदायिनी व जीवन दायिनी कही जाने वाली गंगा को भी प्रदूषण से बचाया जा सकेगा. यह सारी कवायद खासकर इस वजह से की जा रही है ताकि गरीबी और आर्थिक तंगी की वजह से जो लोग शवों का दाह संस्कार नहीं कर पाते हैं, वह मजबूरी में कब्र बनाकर शवों को दफनाने के बजाय इस विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर सकेंगे.More Related News