श्री राधे का नाम जपने से ही मिट जाते हैं सारे दुख, नियमित रूप से श्री कृष्ण के इस पाठ से होता है कल्याण
ABP News
भगवान श्री कृष्ण को नारायण का पूर्ण अवतार बताया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि श्रीकृष्ण की पूजा से जीवन में सफलता, सिद्धि-बुद्धि, धन-बल, ज्ञान-विवेक सुख और शांति की प्राप्ति होती है.
भगवान श्री कृष्ण को नारायण का पूर्ण अवतार बताया जाता है. श्री कृष्ण एक मात्र ऐसे अवतार थे, जो 16 कलाओं से निपुण थे. धार्मिक मान्यता है कि श्रीकृष्ण की पूजा से जीवन में सफलता, सिद्धि-बुद्धि, धन-बल, ज्ञान-विवेक सुख और शांति की प्राप्ति होती है. श्री कृष्ण भगवान की कृपा पाने के लिए वैसे तो पूजा के बाद मंत्रों का जाप किया जा सकता है, गीता पाठ कर सकते हैं. लेकिन जीवन में दुख जाने का नाम नहीं ले रहे तो भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने के बाद नियमित रूप से श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करें. वहीं, चालीसा पढ़ने से पहले श्रीराधा का नाम जपें. कहते हैं कि राधारानी श्री कृष्ण की आत्मा है. राधारानी का नाम जपने मात्र से ही जीवन के सभी दुख मिट जाते हैं.
श्रीकृष्ण चालीसा