
श्रीलंका में लगातार पैठ बना रहा चीन, अब उसके इस कदम से बढ़ सकती है भारत की सामरिक चिंता
ABP News
20 मई को श्रीलंका की संसद ने कोलंबो पोर्ट के करीब एक स्पेशल जोन बनाने की अनुमति दी है, जिसका निर्माण चीन की एक बड़ी कंपनी करेगी. कंपनी को 99 साल की लीज़ पर कोलंबो बंदरगाह से सटी हुई करीब 153 एकड़ की जगह मिली है. इसे कोलंबो पार्ट सिटी इकनोमिक कमीशन नाम दिया गया है.
नई दिल्ली: भले ही भारत के दो जहाज इनदिनों कोलंबो के करीब एक जहाज में लगी आग बुझाने में जुटे हों. लेकिन चीन एक बार फिर पड़ोसी देश श्रीलंका में अपनी ऐसी धमक जमाने जा रहा है, जिससे भारत की सामरिक चुनौती और बढ़ने वाली है. श्रीलंका में हम्बनटोटा पोर्ट पर कब्जा जमाने के बाद अब चीन को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बंदरगाह बनाने का रास्ता साफ हो गया है. ये पोर्ट भारत के कन्याकुमारी से महज़ 290 किलोमीटर की दूरी पर है. दरअसल, 20 मई को श्रीलंका की संसद ने कोलंबो पोर्ट के करीब एक स्पेशल जोन बनाने की अनुमति दी है, जिसका निर्माण चीन की एक बड़ी कंपनी करेगी. कंपनी को 99 साल की लीज़ पर कोलंबो बंदरगाह से सटी हुई करीब 153 एकड़ की जगह मिली है. इसे कोलंबो पार्ट सिटी इकनोमिक कमीशन नाम दिया गया है.More Related News