श्रीलंका में रात को राष्ट्रपति के घर की ओर मार्च, देश में हाहाकार
BBC
स्वतंत्रता के बाद सबसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में गुरुवार की रात को भारी विरोध प्रदर्शन और झड़पें हुई हैं. राजधानी कोलंबो में पुलिस तैनात कर दी गई है और हालात तनावपूर्व बताए जा रहे हैं.
स्वतंत्रता के बाद गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में गुरुवार की रात को भारी विरोध प्रदर्शन और झड़पें हुई हैं जिसके बाद राजधानी कोलंबो में पुलिस तैनात कर दी गई है.
कोलंबो में रात को 5,000 से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर की ओर रैली निकाली.
राष्ट्रपति के घर पर चढ़ाई करने की कोशिशों के दौरान भीड़ की पुलिस से झड़प हुई है जिसके बाद 45 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुआ है.
बीती रात को लगाया गया कर्फ़्यू सोमवार की सुबह को हटा दिया गया लेकिन शहर में पुलिस और सेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर की ओर जाने वाले रास्ते के बीचों-बीच एक जली हुई बस खड़ी है.
क़र्ज़ के बोझ तले दबा हुआ 2.2 करोड़ की आबादी वाला यह देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. खाने के सामान के बढ़ते दाम और इसकी कमी के कारण लोग बेहाल हैं.