श्रीलंका में मंहगाई की मार, कई परिवार भारत पहुँचे
BBC
रिकॉर्ड तोड़ मंहगाई और गहराते आर्थिक संकट के बीच मंगलवार से अब तक कुल 16 श्रीलंकाई नागरिक नावों से भारत पहुंच चुके हैं. उन्हें तमिलनाडु मरीन पुलिस ने हिरासत में लिया है.
श्रीलंका में आर्थिक संकट अब मानवीय संकट में बदल रहा है.
श्रीलंकाई परिवारों ने अपना देश छोड़ना शुरू कर दिया है और वे अवैध रूप से भारतीय तटों पर पहुंच रहे हैं, ऐसा करने के पीछे कारण है श्रीलंका में आवश्यक आपूर्ति के सामानों की भारी किल्लत और आसमान छूती मंहगाई.
मंगलवार से अब तक कुल 16 श्रीलंकाई नागरिक नावों से भारत पहुंच चुके हैं. उन्हें तमिलनाडु मरीन पुलिस ने हिरासत में लिया है.
श्रीलंकाई नागरिकों का पहला समूह मंगलवार सुबह तड़के तमिलनाडु के धनुषकोड़ी पहुंचा. इसमें जाफ़ना और मन्नारी के दो परिवारों के तीन वयस्क और तीन बच्चे शामिल थे.
More Related News