श्रीलंका में चीन के राजदूत जाफ़ना के हिंदू मंदिर में पहुँचे, क्या है भारत के लिए संदेश?
BBC
श्रीलंका ने चीन से अरबों डॉलर का कर्ज़ लिया है फिर भी हाल में श्रीलंका ने चीन से आई खाद को ये कहकर वापस लौटा दिया था कि उसकी क्वॉलिटी ख़राब है. क्या हो रहा भारत के दक्षिणी पड़ोसी देश में?
दक्षिण एशिया में बीते कुछ वर्षों में चीनी प्रभाव भारतीय रणनीतिकारों के लिए चिंतन-मंथन का एक प्रमुख विषय रहा है. पाकिस्तान और चीन की क़रीबियाँ साफ़ दिखती हैं लेकिन भारत के दक्षिण के दो पड़ोसियों श्रीलंका और मालदीप में चीन की मौजूदगी तेज़ी से बढ़ रही है.
श्रीलंका में चीन के राजदूत ची झेंगहोंग इन दिनों तमिल बहुत उत्तरी श्रीलंका के इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं. कोलंबो में चीनी दूतावास इस यात्रा को काफ़ी तव्वजो दे रहा है. दूतावास के ट्विटर हैंडल से उनकी यात्रा की तस्वीरें और बयान लगातार साझा किए जा रहे हैं.
एक तस्वीर में ची को एक हिंदू मंदिर के बाहर पूजा की थाली लिए देखा जा सकता है. ये चित्र जाफ़ना के ऐतिहासिक नल्लूर कंडास्वामी कोविल मंदिर के हैं. एक हिंदू श्रद्धालु की वेशभूषा में चीनी राजदूत, मंदिर के बाहर खड़े लोगों में फलों का प्रसाद बाँटते दिख रहे हैं.
मंदिर के अलावा चीनी राजदूत उत्तरी श्रीलंका के उच्च अधिकारियों से भी मिल रहे हैं.
चीन ने श्रीलंका के सरकारी बैंक को किया ब्लैकलिस्ट