
श्रीलंका में गैस और पेट्रोल-डीजल का संकट घहराया, लाइन में लगकर मारा मारी कर रहे लोग, सेना भी तैनात
ABP News
श्रीलंका में अब तेल का संकट शुरू हो गया है. पेट्रोल पंपों पर कतारें लग रही हैं. कई जगह तेल लेने के लिए झड़प भी हो चुकी हैं. लोग रोड जाम कर रहे हैं, इन सबको देखते हुए अब पंप पर सेना तैनात कर दी गई है.
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में दिनों दिन स्थिति और खराब होती जा रही है. यहां अब पेट्रोल, डीजल और अन्य जरूरी तेल का संकट भी शुरू हो गया है. मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई. दरअसल, पंपों पर ऑयल के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. कई जगह झड़प भी हो चुकी है. बता दें कि श्रीलंका 7 दशकों में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. यहां बिजली के साथ-साथ यहां खाने पीने की भी दिक्कत हो रही है.
रोड पर उतरकर हंगामा कर रहे लोग
More Related News