श्रीलंका: भीषण आर्थिक संकट के बीच पीएम राजपक्षे ने प्रदर्शनकारियों से कहा- आपके प्रदर्शन की वजह से हम गंवा रहे हैं डॉलर
ABP News
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा, 'देश की अर्थव्यवस्था के नीचे जाने के बावजूद हमें लॉकडाउन लागू करना पड़ा और इसलिए हमारा विदेशी भंडार समाप्त हो गया.'
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को कहा कि एक कमजोर अर्थव्यवस्था में कोविड लॉकडाउन ने विदेशी भंडार को कम कर दिया. भीषण आर्थिक संकट के कारणों और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए पीएम ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया.
बता दें रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और नियमित ब्लैकआउट के साथ भोजन और ईंधन की कमी ने 1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से सबसे दर्दनाक मंदी में श्रीलंकाई लोगों को अभूतपूर्व दुख पहुंचाया है.
More Related News