![श्रीलंका-भारत के बीच वनडे और टी-20 मैचो के शेड़्यूल, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे Live मैच, पूरी डिटेल](https://c.ndtvimg.com/2020-11/fh7h4k1_shikhar-dhawan-odi-afp_650x400_29_November_20.jpg)
श्रीलंका-भारत के बीच वनडे और टी-20 मैचो के शेड़्यूल, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे Live मैच, पूरी डिटेल
NDTV India
India Tour of Sri Lanka 2021: भारतीय टीम (India Cricket) जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
India Tour of Sri Lanka 2021: भारतीय टीम (India Cricket) जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के शेड़्यूल की (India vs Sri lanka 2021 schedule) तारीख सामने आ गई है. सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी और आखिरी मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा. इस दौरान भारती टीम पहले 3 वनडे और फिर आखिर में 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा, सीरीज का दूसरा वनडे मैच 16 जुलाई और आखिरी वनडे मैच 18 जुलाई को खेला जाने वाला है. इसके बाद 21 जुलाई से भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलेगी. पहला टी-20 मैच 21 जुलाई को तो वहीं दूसरा टी-20 मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा. कोराना के खतरे को देखते हुए सीरीज से सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा सकते हैं.More Related News