
श्रीलंका पर टी20 मैचों में अब तक भारी रही है टीम इंडिया, देखिए कैसा रहा है रिकॉर्ड
ABP News
भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में आयोजित होगा. अगर दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अब तक के टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा जीत हासिल की है. जबकि इस मामले में श्रीलंकाई टीम पीछे है.
साल 2009 से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है. भारत का विनिंग पर्सेंटेज 66.66 रहा है. जबकि 7 मैचों में जीत हासिल करने वाली श्रीलंकाई टीम का विनिंग पर्सेंटेज 33.33 है. श्रीलंका ने भारत को साल 2021 में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था.