श्रीलंका दौरे में विराट, रोहित सहित कई सितारे नहीं खेलेंगे, संभावित शेड्यूल और टीम पर नजर दौड़ा लें
NDTV India
SL vs IND: श्रीलंका पहुंचने पर भारीतय टीम को एक हफ्ते के अनिवार्य क्वारंटीन अवधि से गुजरना होगा. इसे भी दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला अवधि तीन दिन का सख्त क्वारंटीन होगा. इस दौरान खिलाड़ी होटल के कमरों में ही रहेंगे, जबकि अगले चार दिन खिलाड़ी ट्रेनिंग और नेट अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन खिलाड़ी होटल, मैदान के अलावा और कहीं नहीं जा सकते.
बीसीसीआई बॉस सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रविवार को साफ किया था कि भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. अब दौरे से जुड़ी और खबरें सामने आ रही हैं. इस दौर मे भारत तीन वनडे और दो टी20 मुकाबले खेलेगा. क्रिकेट श्रीलंका ने कुछ ऐसी ही पेशकश की है. सीरीज की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी और ये मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि 22, 24 और 27 को टी20 मैच खेले जाएंगे अब यह पहले ही साफ हो गया है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय टीम का सफेद गेंद का कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगा. शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम 5 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 28 जुलाई को श्रीलंका से रवाना होगी. श्रीलंका के कार्यक्रम की पेशकश पर बीसीसीआई की मुहर लगते ही यह आधिकारिक कार्यक्रम में तब्दील हो जाएगा.More Related News