![श्रीलंका दौरे में क्रुणाल पंड्या के इलाज में लापरवाही पर खड़ा हुआ सवाल, कैसे हुई यह चूक](https://c.ndtvimg.com/2021-08/fqap347o_krunal-pandya-instagram_625x300_06_August_21.jpg)
श्रीलंका दौरे में क्रुणाल पंड्या के इलाज में लापरवाही पर खड़ा हुआ सवाल, कैसे हुई यह चूक
NDTV India
पिछले दिनों श्रीलंका दौरे में क्रुणाल पंड्या कोविड-19 संक्रमित निकले, तो मानों सीरीज ही रद्द होने के कगार पर पहुंच गयी थी. संपर्क में रहे आठ खिलाड़ियों के बाहर जाने से सीरीज बेमजा हो गयी थी, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज को रद्द होने से किसी तरह बचा लिया.
पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर गई टीम राहुल द्रविड़ के दौरे के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव हुए कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने गले में दर्द महसूस होने के तुरंत बाद इसकी जानकारी बीसीसीआई (BCCI) के चिकित्सा अधिकारी को दी थी, लेकिन फिर भी उनकी आरटी-पीसीआर जांच एक दिन बाद हुई जिससे चिकित्सा अधिकारी की सक्रियता पर सवाल उठाये जा रहे हैं. अगर दौरे पर चिकित्सा अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए होते, तो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये पंड्या के करीबी संपर्क के आठ खिलाड़ी पृथकवास में जाने से बच जाते क्योंकि इसके कारण वे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाए. साथ ही, फैंस के नजरिए से भी सीरीज बेमजा हो गयी थी और लगभग रद्द हो गयी थी, लेकिन किसी तरह बीसीसआई सचिव जय शाह ने हस्तक्षेप कर सीरीज रद्द होने से बचा लिया.More Related News