
श्रीलंका दौरे के साथ खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर? टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं
Zee News
श्रीलंका दौरे पर मनीष पांडे (Manish Pandey) को काफी मौका दिए गए लेकिन हर वो फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो रहा है.
नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस दौरे पर कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया था लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी फेल हो गए. इसमें एक नाम मनीष पांडे (Manish Pandey) का भी आता है. वो काफी वक्त से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस दौरे पर उनके पास बेहद शानदार मौका था लेकिन वो एक बार फिर खुद को साबित नहीं कर सके. श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे में मनीष पांडे (Manish Pandey) को मौका दिया गया लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर सके. वो तीनों मैचों में फेल रहे. पहले मैच में उन्होंने 26 रन बनाए, दूसरे वनडे में मनीष ने 37 रन बनाए जबकि तीसरे वनडे में वो 19 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिस तरीके से उन्होंने प्रदर्शन किया है उनका करियर खत्म होते हुए नजर आ रहा हैं.More Related News