श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन होंगे कप्तान
NDTV India
SL vs IND: घोषित 20 सदस्यीय टीम में कुछ नाम जरूर चौंकाने वाल हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्टर साल के आखिरी में टी20 विश्व कप से पहले न केवल सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, बल्कि सभी को परख लेना भी चाहते हैं.
जैसा हमने कुछ दिन पहले बताया था कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान होंगे और ठीक वैसा ही हुआ है. धवन के नेतृत्व में भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. सेलेक्टरों ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसके उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे. कुछ ऐसे नामों को भी शामिल किया गया है, जिनके बारे में फैंस ने भी शायद न सोचा हो. मसलन नितीश राणा और कृष्णप्पा गौतम भी इस टीम का हिस्सा हैं, तो पांच गेंदबाजों को नेट बॉलर के रूप में टीम में जगह दी गयी है. बता दें कि इस दौरे में भारतीय टीम मेजबानों के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. यूं, तो टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम लगभग फाइनल हो चुकी है, लेकिन कप्तान विराट (Virat Kohli) के अनुसार एक-दो जगह हैं, तो वो दो खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट के आधार पर चयनित होंगे.More Related News