![श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़, सामने आई अहम जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2021/01/11231431/000_Del6118088.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़, सामने आई अहम जानकारी
ABP News
श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने अलग टीम का फैसला किया है. श्रीलंका में खेली जाने वाली लिमिटिड ओवर्स सीरीज का कोच रवि शास्त्री हिस्सा नहीं होंगे. इसलिए राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे.
इंडियन क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर भेजे जा रहे खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. सामने आई जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर जा सकते हैं. राहुल द्रविड़ के श्रीलंका दौरे पर जाने को लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो राहुल द्रविड़ का श्रीलंका दौरे के लिए बतौर कोच टीम के साथ जुड़ना तय है. बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही बोर्ड इस बारे में एलान कर सकता है.More Related News