
श्रीलंका दौरे के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी 17 सदस्यीय टीम, बताया ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
ABP News
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिये विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के लिये रवाना होंगे.
भारतीय टीम जुलाई के महीने में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. ऐसे में इन युवा प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा. बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिये विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के लिये रवाना होंगे. ऐसे में वह श्रीलंका दौरे पर उपलब्ध नहीं होंगे. टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिये पहले ही बीसीसीआई 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुका है. जिसमें 4 खिलाड़ी को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है. अब ऐसे में चयनकर्ता श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम के सिलेक्शन में जुटे हैं.More Related News