श्रीलंका क्रिकेट में छिड़ा विवाद और बढ़ा, खिलाड़ियों को लगी कड़ी फटकार
ABP News
श्रीलंका क्रिकेट में वेतन को लेकर खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच विवाद छिड़ा हुआ है. कई दिग्गज खिलाड़ियों को बोर्ड द्वारा पेश किया गया कॉन्ट्रैक्ट मंजूर नहीं है.
श्रीलंका क्रिकेट में क्रिकेटर्स के वेतन को लेकर छिड़ा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा ने राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों को निशाने पर ले लिया है. डिसिल्वा ने श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वे शिकायत करने की बजाय मैच जीतने पर ध्यान दें. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा खिलाड़ियों के साथ छिड़े विवाद को सुलझाने वाली समिति के अध्यक्ष हैं. डिसिल्वा की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा प्रस्तावित खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध को भी सही ठहराया है.More Related News