श्रीलंका के राष्ट्रपति से इस्तीफा देने की मांग तेज, सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 45 लोग गिरफ्तार
ABP News
श्रीलंका (Sri Lanka) में लोगों को पेट्रोल-डीजल की कमी के साथ ही बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है. आम जनता को दिन में 13 घंटे तक बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है.
श्रीलंका में हालात खराब होते जा रहे हैं. श्रीलंका पुलिस ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके आवास के बाहर जमा हुए थे जिसके बाद पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कोलंबो शहर के ज्यादातर इलाकों में कुछ देर के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया. देश में आर्थिक संकट है और लोग राष्ट्रपति को इसका जिम्मेदार मानते हैं. श्रीलंका में विदेशी विनिमय की कमी के कारण ईंधन, रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो गई है.
श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 45 लोग गिरफ्तार
More Related News