
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद हुए कोरोना पॉजिटिव
ABP News
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद ने कहा, 'मैं कल (21 मई) कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं अभी घर में ही क्वारंटीन से गुजर रहा हूं, लेकिन कोई बड़ा लक्षण नजर नहीं आ रहा है.'
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मौजूदा निदेशक खालिद महमूद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल वह अपने घर में ही आइसोलेट हो गए हैं. श्रीलंका के हाल के टेस्ट दौरे पर बांग्लादेश टीम के निदेशक रहे 49 साल के खालिद इसी टीम के खिलाफ रविवार से घर में शुरू हो रही वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. खालिद ने आज क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में कहा, "मैं कल (21 मई) कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं अभी घर में ही क्वारंटीन से गुजर रहा हूं, लेकिन कोई बड़ा लक्षण नजर नहीं आ रहा है."More Related News