
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज
ABP News
दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन तीसरे मैच के दौरान वे चोटिल हो गए. मांसपेशियों में चोट के कारण वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और बेहतरीन लय में नजर आए थे. कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चाहर को चोट लगी थी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह सीरीज से बाहर हो गए हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे.
यह देखना होगा कि चाहर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं. आईपीएल का अगला सीजन मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं.’’ श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला गुरुवार को लखनऊ में शुरू होगी.