
श्रीलंका के क्रिकेटर्स ने लगाए गंभीर आरोप, अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार
Zee News
खिलाड़ियों ने एसएलसी पर उनके आत्मविश्वास और मन की शांति को प्रभावित करने के आरोप लगाए और साथ ही पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है.
कोलंबो: श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड की ओर से पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है. खिलाड़ियों का यह फैसला आश्चर्यजनक नहीं था क्योंकि लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों ने एक साथ यह स्पष्ट कर दिया था कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा दिए गए अनुबंध उनकी पसंद के नहीं थे और अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को इससे अलग रखा गया है. खिलाड़ियों की ओर से जारी सामूहिक बयान के मुताबिक, ‘उन्होंने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला किया. इसके साथ ही वे भविष्य में किसी और दौरे के लिए अनुबंध नहीं करेंगे’.More Related News