![श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सुनामी ने कभी कर दिया था बेघर और...](https://i.ndtvimg.com/i/2017-08/upul-tharanga-afp_806x605_81502822081.jpg)
श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सुनामी ने कभी कर दिया था बेघर और...
NDTV India
उपल थरंगा (Upul Tharanga) ने अहमदाबाद में दिसंबर 2005 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला और आखिरी टेस्ट भी 2017 में भारत के ही खिलाफ खेला था. बायें हाथ के बल्लेबाज थरंगा वनडे क्रिकेट में अधिक सफल रहे जिसमें उन्होंने 235 मैचों में 33 . 74 की औसत से 6951 रन बनाये. इसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल थे.
श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (Upul Tharanga) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अपने 15 वर्ष के करियर में उन्होंने थोड़े समय के लिये श्रीलंकाई टीम की कमान भी संभाली थी. छत्तीस वर्ष के थरंगा 2017 में जुलाई से नवंबर तक कप्तान थे. उन्होंने श्रीलंका के लिये आखिरी बार 2019 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था. थरंगा ने ट्वीट किया,‘मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है.' थरंगा ने श्रीलंका के लिये 31 टेस्ट खेलकर 31. 89 की औसत से 1754 रन बनाये, जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं.More Related News