
श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर ने की मैच फिक्स करने की कोशिश, ICC ने 6 साल के लिए कर दिया बैन
NDTV India
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज (Sri Lanka Cricket) और कोच नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) को मैचों को फिक्स करने की कोशिश तथा संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है जिसके लिये उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से 6 वर्ष के लिये बैन कर दिया गया है
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज (Sri Lanka Cricket) और कोच नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) को मैचों को फिक्स करने की कोशिश तथा संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है जिसके लिये उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से 6 वर्ष के लिये बैन कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोएसा पर यह प्रतिबंध पूर्व की तिथि 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा जब उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था. आईसीसी (ICC) की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक अलेक्स मार्शल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था.More Related News