![श्रीलंकाई नागरिक की हत्या पर पाकिस्तानी पूछ रहे- हम क्या बन गए हैं?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15096/production/_121966168_tv072381531.jpg)
श्रीलंकाई नागरिक की हत्या पर पाकिस्तानी पूछ रहे- हम क्या बन गए हैं?
BBC
पाकिस्तान के सियालकोट शहर में एक श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने को पाकिस्तानी शर्मनाक बता रहे हैं और अपनी सरकार से तीखे सवाल पूछ रहे हैं.
पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट शहर में एक श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान में भी इसकी निंदा हो रही है.
एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए 'बेहद शर्मनाक दिन' बताया है तो वहीं दूसरी ओर इस मुल्क के लोग कह रहे हैं कि 'हम क्या बन गए हैं?'
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को सियालटकोट की एक फ़ैक्ट्री में काम करने वाले श्रीलंका के नागरिक प्रियांथा कुमारा को भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला बाद में उनके शव को जला दिया.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरों के ट्रेंड होने के बाद राजनेताओं, राजनयिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने भी इस घटना पर ग़ुस्सा और ग़म ज़ाहिर किया है और देश में बढ़ते कट्टरवाद को लेकर सरकार को ध्यान देने को कहा है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ़ अल्वी ने इमरान ख़ान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि यह बहुत दुखद दिन है.