![श्रीलंकाई टीम के इस सदस्य को पाया गया फिक्सिंग का दोषी, ICC ने लगाया 7 साल का बैन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/05/864810-icc.jpg)
श्रीलंकाई टीम के इस सदस्य को पाया गया फिक्सिंग का दोषी, ICC ने लगाया 7 साल का बैन
Zee News
श्रीलंका के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. जिसके बाद ICC ने उनके ऊपर 7 साल का बैन लगाया है.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए श्रीलंका के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा (Sanath Jayasundara) पर सोमवार को सात साल का प्रतिबंध लगाया. जयसुंदरा को कई बड़े आरोपों का दोषी पाया गया है. आईसीसी (ICC) ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा (Sanath Jayasundara) को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया जिसके बाद उन पर सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से सात साल का प्रतिबंध लगाया गया.’आईसीसी ने कहा, ‘यह प्रतिबंध 11 मई 2019 से लागू होगा जब उसे अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था.’More Related News