श्रीलंकाई क्रिकेट में मचा बड़ा बवाल, खिलाड़ियों ने बोर्ड को दी संन्यास लेने की धमकी
Zee News
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जुलाई में सीमित ओवरों की एक सीरीज होनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी और वहां के बोर्ड के बीच एक तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जुलाई में सीमित ओवरों की एक सीरीज होनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी और वहां के बोर्ड के बीच एक तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है. बात इतनी बढ़ गई है कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने बोर्ड से संन्यास लेने तक की धमकी दे दी है. दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka cricket board) ने एक नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्टम है. इस सिस्टम के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेटरों की सालाना कमाई का आकलन किया जाएगा. ये बात खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई है. संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएंस में खिलाडि़यों के प्रतिनिधि निशान के हवाले से कहा कि हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत रूप से मानना है कि उन्हें अंक देने की प्रक्रिया का हिस्सेदार बनाया जाना चाहिए.More Related News