![श्रीलंकाई क्रिकेटर को ICC ने 8 साल के लिए किया बैन, भारत के खिलाफ खेलकर किया था डेब्यू](https://c.ndtvimg.com/2021-04/dqn3i44_dilhara-lokuhettige_625x300_19_April_21.jpg)
श्रीलंकाई क्रिकेटर को ICC ने 8 साल के लिए किया बैन, भारत के खिलाफ खेलकर किया था डेब्यू
NDTV India
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) को आईसीसी (ICC) ने 8 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. लोकुहेटिगे को आईसीसी आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया है
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) को आईसीसी (ICC) ने 8 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. लोकुहेटिगे को आईसीसी आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया है. बता दें कि लोकुहेटिगे पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संस्था के अंतर्गत नवंबर 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में 2017 में हुए टी20 टूर्नमेंट के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था. श्रीलंकाई क्रिकेटर को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1, अनुच्छेद 2.1.4 और अनुच्छेद 2.4.4 के तहत दोषी पाया है. श्रीलंका के लिए दिलहारा ने 9 वनडे और 2 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.More Related News