
श्रीनगर : सादा वर्दी में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी, फिर फिल्मी स्टाइल में खुंखार लश्कर आतंकी को भून डाला
NDTV India
लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और उसके एक साथी को दस अंडरकवर पुलिसकर्मियों ने श्रीनगर के अलूची बाग इलाके में घेर लिया और फिर उसे गोली से उड़ा डाला.
श्रीनगर में पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के एक कुख्यात आतंकी को फिल्मी स्टाइल में ढेर कर दिया. लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और उसके एक साथी को दस अंडरकवर पुलिसकर्मियों ने श्रीनगर के अलूची बाग इलाके में घेर लिया और फिर उसे गोली से उड़ा डाला.More Related News