श्रीनगर: लोगों और प्रशासन की मदद से खुशालसर झील को मिली नई जिंदगी, पढ़ें पूरी खबर
ABP News
एक समय था कि जब इस झील के पानी का इस्तेमाल लोग खाना बनाने में किया करते थे. बाद में अवैध कब्जे और निर्माण की वजह से इस झील की हालत खराब होती चली गई. लेकिन अब एक बार फिर इलाके के लोगों को उम्मीद की किरण दिख रही है.
श्रीनगर: करीब छह महीने के अनथक परिश्रम, आम लोगों, स्वयंसेवी संगठन और सरकार के कई विभागों के तालमेल ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. श्रीनगर के बीचों-बीच ईदगाह और नौशेरा इलाकों में मरने की कगार पर पहुंची खुशालसर झील में एक बार फिर पानी दिखने लगा है. दिसंबर 2020 में जब इस झील को साफ़ करने का काम शुरू हुआ तो यहां सिर्फ कूड़े और खरपतवार थे. डल और नगीन झील के साथ ही खुशालसर और गिल्लिसर की दो छोटी झील भी श्रीनगर की प्रसिद्ध झीलों में से थीं. दोनों झील में डल झील का पानी नाला अमीर खान से आता था लेकिन दशकों की इंसानी लालच और सरकारी तंत्र की लापरवाही ने इस नाले को गटर बना दिया था. इसके ज़रिए पुराने शहर का गंदा पानी खुशालसर में आता था.More Related News