
श्रीनगर में CRPF कैंप पर पेट्रोल बम हमला, सभी जवान सुरक्षित
ABP News
नकाबपोश व्यक्ति ने एक बाद एक दो पेट्रोल बम में आग लगाकर सीआरपीएफ जवानों के कैंप की तरफ फेंक दिया.
Srinagar CRPF Camp Bomb Attack: श्रीनगर के पुराने शहर में शुक्रवार रात CRPF के कैंप पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. अच्छी बात ये है कि हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. सभी जवान सुरक्षित हैं. अब इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश व्यक्ति ने एक बाद एक दो पेट्रोल बम में आग लगाकर सीआरपीएफ जवानों के कैंप की तरफ फेंक दिया. सराफ कदल में सीआरपीएफ की 23 बटालियन तैनात है. हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान कुछ अहम सबूत हाथ लगे है और जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठा दिए है.More Related News