
श्रीनगर में आतंकियों ने सेना को लक्ष्य करके फेंका ग्रेनेड, सड़क पर फटने से एक नागरिक घायल
ABP News
जम्मू कश्मीर में सेना को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया. बता दें कि आतंकियों ने जो ग्रेनेड फेंका था वह सड़क किनारे फट गई.
श्रीनगरः शहर के भीड़भाड़ भरे अमीरा कदल इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक नागरिक घायल हो गया है. आतंकियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट करके ग्रेनेड फेंका लेकिन निशाना चूक गया. आतंकियों की ओर से फेंके गए ग्रेनेड सड़क किनारे गिर गया जिसके कारण वहीं ब्लास्ट हो गया. सड़क किनारे ग्रेनेड फटने के कारण वहां भगदड़ मच गई. अधिकारियों ने बताता, ''आतंकवादियों ने अमीरा कदल पुल के पास सुरक्षा बल के जवानों पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया.'' उन्होंने बताया कि विस्फोट में तारिक अहमद घायल हो गया. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है.More Related News