श्रीनगर: मुठभेड़ के बाद लश्कर के दो आतंकवादी ढेर, हिलाल अहमद 2 साल पहले आतंकवाद में हुआ था शामिल
ABP News
श्रीनगर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर से जुड़े दो स्थानीय आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान बिजबेहरा इलाके के निवासी के रूप में हुई है.
श्रीनगर के पुराने शहर के रैनावारी इलाके में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर से जुड़े दो स्थानीय आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के निवासी के रूप में हुई है.
शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, आतंकियों की पहचान राईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह उर्फ शब्बू के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रईस पिछले साल 8 अगस्त को लापता हो गया था जबकि हिलाल उसी साल 18 अक्टूबर को लापता हो गया था. दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और श्रेणी-सी के आतंकवादी थे.
More Related News