
श्रीनगर महापौर समेत 60 पार्षद भूख हड़ताल पर बैठे, सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी को हटाने की मांग
The Wire
श्रीनगर नगर निगम के महापौर समेत निर्वाचित सदस्यों ने आरोप लगाया है कि संयुक्त आयुक्त (योजना) गुलाम हसन मीर वास्तविक ग़रीब आवेदकों को छोड़कर सिर्फ़ अमीरों को ही भवन निर्माण की अनुमति दे रहे हैं. उन्होंने मांग की कि मीर ‘भ्रष्ट और अक्षम’ हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए. इन लोगों ने गुजरात कैडर के निगम आयुक्त आमिर अथर ख़ान के ख़िलाफ़ भी नारेबाज़ी की और कहा कि वे वापस अपने राज्य चले जाएं.
नई दिल्ली: श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) में निर्वाचित सदस्यों और सरकार द्वारा नियुक्त नौकरशाहों के बीच खींचतान जारी है. जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के महापौर जुनैद अज़ीम मट्टू ने 60 से अधिक पार्षदों के साथ बीते गुरुवार को भूख हड़ताल शुरू की. उनकी मांग है कि श्रीनगर नगर निगम से ‘भ्रष्ट’ अधिकारी को हटाया जाए. मट्टू और सभी दलों के कुल 61 पार्षदों ने आरोप लगाया है कि संयुक्त आयुक्त (योजना) गुलाम हसन मीर सिर्फ अमीरों को ही भवन निर्माण की इजाजत दे रहे हैं न कि वास्तविक गरीब आवेदकों को. उन्होंने निगम के दफ्तर के पास अपनी हड़ताल शुरू की है. मट्टू ने कहा कि अधिकारी ‘भ्रष्ट और अक्षम’ हैं और उन्हें तत्काल हटाया जाए. मट्टू ने पत्रकारों से कहा, ‘श्रीनगर नगर निगम के 61 पार्षदों ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है कि संयुक्त आयुक्त (योजना) गुलाम हसन मीर को उनके कर्तव्य से मुक्त कर दिया जाए. पिछले एक साल से उन्होंने वास्तविक गरीब आवेदकों को भवन निर्माण की अनुमति जारी नहीं की है.’More Related News