![श्रीनगर: तनाव से उबरने के लिए दिव्यांगों के लिए ‘दवा’ बना क्रिकेट | पढ़ें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/7af7c5894f59779a0e461f510f80f1ef_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
श्रीनगर: तनाव से उबरने के लिए दिव्यांगों के लिए ‘दवा’ बना क्रिकेट | पढ़ें पूरी खबर
ABP News
जम्मू कश्मीर व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया. इसे देखने के लिए दर्शक भी पहुंचे. पहले मैच के आयोजन से खिलाड़ी और आयोजक इतने खुश हुए कि अगले मैच का भी एलान कर दिया गया.
श्रीनगर: करीब दो साल से जारी कोरोना लॉकडाउन के चलते हर वर्ग के लोग परेशान हैं और विशेषज्ञ भी इस बात को मान रहे हैं कि इससे मानसिक तनाव भी बढ़ा है. लेकिन एक और वर्ग है जो इन असामान्य हालात में बाकी लोगो से ज़ायदा प्रभावित हुआ है. यह विशेष रूप से असक्षम लोगों का वर्ग है. ऐसे ही लोगों के लिए अब कश्मीर क्रिकेट 'दवा' बन रहा है. जम्मू कश्मीर व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ने घाटी के विभिन्न इलाकों में रहने वाले अपने सदस्यों के लिए कुछ करने का बेड़ा उठाया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम फिरोज के अनुसार यह ख्याल उनके मन में पिछले एक साल से चल रहा था कि कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया जाए.More Related News