![श्रीनगर जेवन हमला: 'अब्बू का इंतज़ार कर रही थी, लेकिन वो आए कफ़न ओढ़ कर'](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16617/production/_122217619_daughterinlawofghhussianwailing.jpg)
श्रीनगर जेवन हमला: 'अब्बू का इंतज़ार कर रही थी, लेकिन वो आए कफ़न ओढ़ कर'
BBC
कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम हुए चरमपंथी हमले में सब-इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन बट की मौत हो गयी.
"मैं तो अपने अब्बू का इंतज़ार कर रही थी कि वह आएंगे तो उनसे मुलाक़ात होगी. लेकिन वह तो आ गए कफ़न ओढ़ कर. अब किसको गले लगा लो. अपने पोतों को ज़ोर से गले लगाने के बारे में मुझे फ़ोन पर कुछ दिन पहले बता रहे थे. लेकिन वह तो लाश की शक्ल में घर पहुंच गए हैं."
ये शब्द पच्चीस वर्षीय महिला ज़ुबैदा के हैं जिनके पिता गुलाम हुसैन बट सोमवार को श्रीनगर में एक चरमपंथी हमले में मारे गए.
श्रीनगर से क़रीब 140 किलोमीटर दूर ज़िला रामबण के बृथंड गांवों की ख़ूबसूरत वादियों से घिरे गुलाम हुसैन के घर की दीवारों से परिवारवालों की सिसकियाँ, दर्द और आंसू टकरा कर उन्हें ही घायल कर रहे थे.
गुलाम हुसैन के दो मंज़िला मकान के अंदर और बाहर रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों की भीड़ उमड़ी हुई है.