श्रीनगर: आतंकी हमले में मारा गया बिहार का अरविंद,गोलगप्पे बेचकर घर भेजता था पैसे
The Quint
Bihar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने बिहार के बांका के एक मजदूर की हत्या कर दी. A laborer from Bihar's Banka was killed by terrorists in Jammu-Kashmir's Srinagar.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 16 अक्टूबर को आतंकियों ने दो मजदूरों पर गोली चला दी. बिहार के बांका के रहने वाले अरविंद कुमार साह और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सागीर अहमद की मौत हो गई है. अरविंद कुमार की मौत से बिहार में उनके गांव में मातम छा गया है. कमाई के लिए बिहार से कश्मीर के श्रीनगर गया अरविंद वहां गोलगप्पे बेचता था.ADVERTISEMENTलोगों को जब अरविंद की मौत की सूचना मिली तो पूरा गांव गमगीन हो गया. पिता देवेंद्र साह, माता सुनैना देवी, भाई डबलू साह, मंटू साह, मुकेश साह सहित अन्य परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गूंज उठा.अरविंद कुमार पिछले आठ सालों से जम्मू में रह रहा था. वो वहां चाट और गोलगप्पे की दुकान चलाता था. लॉकडाउन के कारण वो घर आ गए थे और तीन महीने पहले ही वापस जम्मू गया था. पांच में से दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है.फोन पर मिली बेटे की मौत की खबरअरविंद कुमार के पिता देवेंद्र साह ने रोते हुए बताया कि वो वहां से कमा कर पैसे घर भेजा करते थे, जिससे परिवार का खर्च चलता था. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद इस परिवार को इकलौता सदस्य था, जो जम्मू में रहकर कमाता था.परिवार को अरविंद की मौत की खबर उसके साथ रह रहे लोगों से मिली. 16 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे गांव के ही युवक चंदन साह का उसके पिता को फोन आया कि अरविंद को गोली लगी है, और उसे अस्पताल ले जाया गया है. कुछ देर बार उसकी मौत की खबर दी गई.ADVERTISEMENT'आतंकियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई'मृतक के भाई ने बताया कि गांव के करीब 300 लोग जम्मू-कश्मीर में रहते है और रोजगार करते है. उन्होंने सरकार से मांग कि है कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...