श्रीनगर आंतकी हमले में बांका के अरविंद की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक, परिजनों को मिलेगा मुआवजा
ABP News
बांका के परघड़ी गांव का रहने वाला अरविंद कुमार साह बीते कई सालों से श्रीनगर शहर में रहकर ठेले पर गोल गप्पे बेचने का काम करता था. इसी क्रम में शनिवार की शाम आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में प्रदेश के बांका जिला के बाराहाट प्रखण्ड के रहने वाले अरविंद कुमार साह की हत्या से मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत अरविंद कुमार साह के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है.
पार्थिव शरीर को बिहार भेजने की तैयारी
More Related News