
श्रीनगरः क्या मां भवानी का वार्षिक महोत्सव इस साल भी रहेगा कैंसल?
ABP News
कोरोना के आंकड़ों में आने वाली कमी के कारण लोगों को उम्मीद है कि शायद सीमित संख्या में भक्तो को आने की अनुमति मिल जाएगी. लेकिन मेला होगा या नहीं और भक्तों को मंदिर में आने दिया जाएगा या नहीं इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है.
श्रीनगरः क्या इस साल भी आस्था पर कोरोना महामारी भारी पड़ेगी? यह सवाल लाखों कश्मीरी पंडितो के ज़ेहन में इस समय गूंज रहा है, जो मां भवानी के वार्षिक महोत्सव में लगातार दुसरे साल भी शामिल नहीं हो सकेंगे. 1990 में कश्मीर में बिगड़े हालात के दौर में भी मेले को रोका नहीं गया और कश्मीरी पंडितो के लिए कश्मीर से उनके जुड़े होने का सबसे बड़ा कारण भी रहा. इस साल माता रंगया देवी जिन को माता खीर भवानी के नाम से भी जाना जाता है. जिनका मेला 18 जून को मनाया जाना है. श्रीनगर से 35 Km दूर गांदरबल जिले के तुलमुल्ला गांव में स्थित मां भवानी के मंदिर परिसर में मेला के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है और कुछ भक्त पहले से ही मंदिर परिसर में पहुंच भी गए है.More Related News