श्रावस्ती: भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़, घरों में ही फंसे लोग
ABP News
श्रावस्ती में पिछले काफी समय से हो रही बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं. राप्ती भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
श्रावस्ती. यूपी के श्रावस्ती जिले में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारी बारिश के चलते राप्ती नदी लबालब हो गई है. राप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. जिले के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सर्रा, भौसये, अशरफ नगर, उतमपुर जैसे दर्जनों गांव के लोग अभी गांव में ही फंसे हुए हैं. वहीं प्रशासन उनको गांव से बाहर निकालने के उपाय कर रही है. पानी की धार इतनी तेज है कि गांव में पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है. गांवों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.More Related News