श्रावस्ती: ग्रामीण इलाकों में बिगड़े हालात, 15 दिनों के भीतर 7 से 8 लोगों की हुई मौत, बीमार हैं 70 प्रतिशत लोग
ABP News
श्रावस्ती जिले में एक ऐसा ही गांव है जहां 15 दिनों के भीतर 7 से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 70 प्रतिशत लोग बीमार हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक नहीं पहुंची है.
श्रावस्ती: करोना का संक्रमण अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना कहर बरपा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. यहां ना तो कोई सरकारी अस्पताल है और ना ही इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है. श्रावस्ती जिले में एक ऐसा ही गांव है जहां एक पखवाड़े में 7 से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव में डर का माहौल है. ग्राम प्रधान के अनुसार यहां करीब 70 प्रतिशत लोग सर्दी, जुकाम से बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक यहां पर कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा है. नहीं मिल पा रही है जांच की सुविधा श्रावस्ती जिला मुख्यालय भिनगा से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा सिरसिया क्षेत्र का दुर्गापुर केपी गांव जहां की आबादी लगभग 5000 है. गांव में ज्यादात लोग सर्दी, जुकाम से पीड़ित हैं. लेकिन, यहां अभी तक लोगों को जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ग्राम प्रधान अविनाश सिंह ने बताया कि यहां एक पखवाड़े में करीब 7 से 8 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसकी सूचना स्वास्थ्य महकमे को दी गई है लेकिन अभी तक कोई सुविधा गांव के लोगों को नहीं मिल सकी है.More Related News