![श्रद्धालुओं के लिए खुल गया पुरी का जगन्नाथ मंदिर, तभी मिलेगी एंट्री जब पास होंगे ये डॉक्यूमेंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/07/14073126/AHM-JAGANNATH-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
श्रद्धालुओं के लिए खुल गया पुरी का जगन्नाथ मंदिर, तभी मिलेगी एंट्री जब पास होंगे ये डॉक्यूमेंट
ABP News
पुरी का जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में भक्तों को एंट्री तभी मिल पाएगी जब उनके पास कोरोना निगेटिव आरटी-पीसीआर या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा.
ओडिशाः ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर का द्वार आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में प्रवेश को लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन्स और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. मंदिर प्रशानस की ओर से जारी बयान के मुताबिक 23 अगस्त से सभी भक्तों को दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति मिलेगी. बता दें कि कोरोना के प्रतिबंधों के कारण मंदिर पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से बंद कर दी गई थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंदिर प्रशासन ने कहा है कि पुरी नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही 20 अगस्त तक दर्शन के लिए अनुमति मिलेगी.More Related News