श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कल, जानिए जनसंघ के संस्थापक से जुड़े ये कुछ रोचक तथ्य
ABP News
कल देश में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई जाएगी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही सबसे पहले कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति के लिए आमरण अनशन की शुरुआत की थी.
बीजेपी कल अपने नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मनाएगी. बीजेपी शासित राज्यों में इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. हाल ही में 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि थी. इस दिन बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी में 5 लाख पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया था. दरअसल श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही जनसंघ की स्थापना की थी. आज की बीजेपी पुरानी जनसंघ पार्टी का ही नया रूप है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले शख्स थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था और इस कारण वे जेल गए थे, जहां संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी गाहे बगाहे कहते रहे हैं कि वो जिस भारत की स्थापना में लगे हैं, वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ही सपनों का भारत है. उनके कई सपने आज साकार हो रहे हैं. यहां उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी दे रहे हैं, जो इस प्रकार है-More Related News