शौचालय के नाम पर खर्च हुए करोड़ों रुपए, हकीकत जानकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
ABP News
यूपी के बस्ती जिले में जिम्मेदारों ने विभागीय आंकड़े दुरुस्त करने के लिए शौचालय पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं लेकिन जरूरतमंदों को अभी तक शौचालय मिले ही नहीं हैं.
Basti swachh bharat mission Corruption: उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला भले ही कागजों में वर्षों पहले ओडीएफ घोषित हो चुका है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारी हैं कि भष्ट्राचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. जिम्मेदारों ने विभागीय आंकड़े दुरुस्त करने के लिए शौचालय पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं लेकिन जरूरतमंदों को अभी तक शौचालय मिले ही नहीं हैं. जहां शौचालय बने हैं वो भी प्रधान और सचिव के भष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं. सरकारी धन की लूटहरैया विकासखंड के ग्राम सभा गोभिया के समौडा और समौडी कला में शौचालय के निर्माण मे तत्कालीन प्रधान और सचिव ने भष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं. गांवों मे शौचालय के नाम पर जमकर सरकारी धन की लूट हुई है. दर्जनों शौचालयों में पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी सीट, दरवाजे और छत तक नहीं है. केवल शौचालय का ढांचा खड़ा कर दिया गया है. शौचालय को लोग घरेलू समान रखने के लिए प्रयोग कर रहे है.More Related News