
शो में बेरोजगार लेकिन असल ज़िंदगी में 'भाबी जी घर पर हैं' के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं आसिफ शेख, एक दिन की फीस कर देंगी हैरान!
ABP News
सीरियल में आसिफ को बेरोजगार दिखाया गया है जिसे सब ‘नल्ला’ कहकर चिढ़ाते हैं. आसिफ का किरदार दर्शकों द्वारा ख़ासा पसंद किया जाता है.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) साल 2015 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों के बीच ख़ासा पॉपुलर है. इस सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) आदि शामिल हैं.
आज हम आपको इस सीरियल के स्टार्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में पहला नाम विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख का आता है. सीरियल में आसिफ को बेरोजगार दिखाया गया है जिसे सब ‘नल्ला’ कहकर चिढ़ाते हैं. आसिफ का किरदार दर्शकों द्वारा ख़ासा पसंद किया जाता है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एक्टर एक दिन की शूटिंग का 70 हज़ार रुपए चार्ज करते हैं.