शोरूम में सेल्समैन ने कपड़ा देखकर किया अपमान, फिर गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लेकर आया किसान
ABP News
गाड़ियों के शोरूम में सेल्समैन ने एक किसान का कपड़ा देखकर अपमानित करने की कोशिश की. जिसके बाद किसान ने गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लेकर आ पहुंचा.
कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु जिले में पिकअप ट्रक (Pickup Truck) खरीदने शोरूम (Showroom) पहुंचे किसान (Farmer) को सेल्समैन ने उसके चेहरे-मोहरे को लेकर कथित रूप से अपमानित किया. जिसके बाद इस बात से नाराज होकर किसान ने उसे चुनौती दी और तत्काल नकदी के साथ लौटा. हालांकि, किसान का दावा है कि तत्काल वाहन डिलीवर करने का वादा पूरा नहीं किया गया है. इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब प्रसार हो रहा है और इंटरनेट उपयोक्ताओं ने शोरूम (Showroom) की सेल्स टीम को तबके के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि घटना शुक्रवार की है.
चिक्कासांद्रा होब्ली के रमणपाल्या निवासी किसान केमपेगौडा अपने सात अन्य साथियों के साथ बोलेरो पिक-अप ट्रक खरीदने शोरूम गया था. किसान ने दावा किया, ''मेरे कपड़ों और मेरे हाव-भाव को देखकर उन्हें लगा कि खरीदने क की मेरी औकात नहीं है... उनके एक फिल्ड अधिकारी (सेल्समैन) ने कहा कि तुम्हारे पास शायद 10 रूपये भी नहीं है, तुम क्या वहान खरीदोगे? उसने यह भी कहा कि वाहन खरीदने आने वाले लोग वैसे नहीं आते हैं, जैसे हम लोग गए थे.''