शोध में खुलासा: Corona के डर ने घटाई दूरियां, इंटिमेट रिलेशनशिप पर जोर दे रहे Couples
Zee News
कोरोना महामारी ने जहां लोगों की जिंदगी को कई तरह से प्रभावित किया, वहीं इसकी वजह से लोगों के बीच की दूरी भी घटी. खासकर लोगों के इंटिमेट रिलेशनशिप में पहले से ज्यादा मजबूती देखने को मिली. लिस्बन विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है.
लिस्बन: कोरोना (Coronavirus) महामारी ने लोगों को लंबे समय तक घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया. लॉकडाउन जैसे कड़े उपायों की वजह से लोगों की जिंदगी कुछ हद तक थम गई. इस दौरान, पारिवारिक रिश्तों के प्रभावित होने जैसी खबरें भी सामने आईं. कुछ रिसर्च में पाया गया कि घरेलू हिंसा और मनमुटाव के मामलों में भी तेजी दर्ज की गई. हालांकि, इन सबके बावजूद एक मामले में कोरोना ने लोगों को जिंदगी को पहले से बेहतर बनाया.
‘द सन’ में छपी खबर में पुर्तगाल स्थित लिस्बन विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिकों (Psychologists at Lisbon University in Portugal) द्वारा किए गए शोध के हवाले से बताया गया है कि कोरोना काल में लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) पहले से ज्यादा बेहतर हुई. उन्होंने पूर्व की तुलना में संबंध बनाने को ज्यादा तवज्जो दी. दरअसल, जानलेवा वायरस ने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था, इसी के चलते वे एक-दूसरे के करीब आये.