![शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को लगाई फटकार, बोले- ''पापा'' मिकी आर्थर बचाने नहीं आएंगे..](https://c.ndtvimg.com/2020-05/pai76d1g_shoaib-akhtar-afp_625x300_26_May_20.jpg)
शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को लगाई फटकार, बोले- ''पापा'' मिकी आर्थर बचाने नहीं आएंगे..
NDTV India
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिये परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिये परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया. आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब केवल विश्व स्तर पर टी20 लीग में खेलने के लिये उपलब्ध बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने स्पष्ट किया था कि जब तक मिसबाह और यूनिस कोच हैं तब तक वह खुद को चयन के लिये उपलब्ध नहीं रखेंगे.More Related News