शोएब अख़्तर ने हरभजन को किया ट्रोल
BBC
भारत की पाकिस्तान से हार के बाद ट्विटर पर ना सिर्फ़ फ़ैन्स के बीच बल्कि पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी बहस हुई.
टी20 विश्व कप के मुक़ाबले में भारत की पाकिस्तान से हार के बाद ट्विटर पर ना सिर्फ़ फ़ैन्स के बीच बल्कि पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी ट्रोलिंग हुई.
पूर्व भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच हल्की-फुल्की नोंक-झोंक होती रहती है.
इस बार भी पाकिस्तान की जीत पर शोएब अख़्तर ने हरभजन सिंह को उनके एक बयान पर ट्रोल करने का मौक़ा नहीं छोड़ा. उन्होंने भारत की हार को लेकर हरभजन सिंह से कहा कि 'क्या कर सकते हैं, बर्दाश्त करो.'
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक टीवी चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए. फिर से हारकर निराश क्यों होना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)